Bollywood actor Sushant singh rajput's demise because of depression left everyone in shock. Depression is curable and if you are going through the same problem, please dial depression helpline numbers as soon as possible. It will help you to take any major step.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत राजपूत ने बीते दिन मुंबई स्थित अपने आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है. डिप्रेशन मन के तनाव से उपजा एक विकार है जिसमें उस पल में सोचने और समझने की क्षमता मानो खो जाती है. भारत में दक्षिण-पूर्व एशिया में आत्महत्या की दर सबसे अधिक है, जिसमें औसतन 15 लोग प्रति घंटे आत्महत्या करते हैं. यह खतरनाक संख्या डाक्यूमेंट्स में सिर्फ एक प्रतिशत से अधिक है, ये वे लोग हैं जिन्हें हमने खो चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान भारत में आत्महत्या के मामले काफी बढ़े हैं, दरअसल, इस दौरान जो लोग अकेले रहते हैं वो काफी दुखी, तनाव ग्रस्त और अकेलापन महसूस कर रहे हैं. अगर आपके मन में भी इस तरह के घातक विचार आ रहे हैं तो आप इन नम्बर्स पर कॉल लगा कर बात कर सकते हैं और अपने मन की व्यथा बता सकते हैं. इन मेंटल हेल्थलाइन नम्बर्स (Mental Health Helpline Numbers) पर आपको जानकारों द्वारा उचित सलाह मिलेगी ।
#SushantSinghRajputDepression #DepressionHelplineNumber